गोड्डा- गोड्डा DC जीशान कमर के नाम से फेक व्हाट्सएप आईडी बनाकर साइबर क्रिमिनल्स लोगो से पैसे वसूल रहे हैं. उपायुक्त कार्यालय को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उसके तुरंत बाद एक प्रेस रिलीज जारी कर लोगों को इसकी जानकारी दी गई और इससे सतर्क रहने की हिदायत दी गई.
जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लोगों को इस फेक आईडी की जानकारी दी गई. जिसमें बताया गया कि फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर लोगों से उपायुक्त के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं. आम लोगों से अपील है कि वे किसी के झांसे में न आएं. उपायुक्त जीशान कमर ने भी सभी को आगाह किया है कि यह साइबर ठगी का मामला है. अगर किसी अनाधिकृत सोशल मीडिया या फोन नंबर से पैसे मांगने के लिए फर्जी व्हाट्सएप आईडी का इस्तेमाल किया जाता है, तो इस जाल में न पड़ें. किसी को पैसे ना भेजें.
बता दें कि लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां साइबर ठग फेक आईडी के जरिए आम लोगों से पैसे की मांग करते हैं. साइबर अपराधियों ने हज़ारीबाग़ एसपी मनोज रतन चोथे के सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी हैक करके एक नया प्रोफाइल तैयार किया है. जिसमें वह बता रहे हैं कि उनके नजदीकी दोस्त जो सीआरपीएफ में बड़े पदाधिकारी हैं उनका ट्रांसफर हो गया है. ऐसे में वह अपना सारा सामान सस्ते में बेचना चाहते हैं, जो भी व्यक्ति सामान लेने को इच्छुक हैं वह संपर्क कर सकते हैं. हालांकि इसकी जानकारी होने के बाद एसपी मनोज रतन चोथे ने भी लोगों को आगाह किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)