बोकारो- बोकारो के सेक्टर चार में एक दारोगा का सरेआम शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी और उनके साथ आए दोनों लोगों से दुकानदार की बहस हो रही है. इस मामले को लेकर बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने कहा है कि उन्हें एक वीडियो मिला है उसकी जांच के लिए सिटी डीएसपी को निर्देश दिया गया है. इस बाबत सिटी डीएसपी ने कहा कि वीडियो में दिखाई देने वाले लोगों की भूमिका की जांच करेंगे उसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. ये वीडियो मंगलवार देर रात की बताई जा रही है.
बोकारो सेक्टर 4 में ही फ़ास्ट फ़ूड की दुकान लगाने वाले दुकान के संचालक पिता-पुत्र ने भी पुलिसवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्टॉल लगाने वाले अजय कुमार और उनके पिता भूदेव महतो का कहना है कि उनका बेटा सिटी सेंटर में पंजाब नेशनल बैंक के पास एक छोटा सा ठेला लगाता है. पिछले कई दिनों से कई पुलिसकर्मी उनके स्टॉल पर आते हैं और खुद को सेक्टर चार थाना का दारोगा, बॉडीगार्ड और सिपाही बताकर उनके पुत्र से जबरन शराब खरीदने को कहते हैं और खाने पीने का सामान लेते हैं. स्टॉल में शराब पीने और खाना खाते हैं और पैसा मांगने पर पुत्र के साथ मारपीट की जाती है.
भूदेव महतो ने सेक्टर चार थाना के दारोगा अरविंद कुमार का नाम लेते हुए कहा कि वो दो लोगों के साथ आए थे, उन्होंने मेरे पुत्र से शराब मंगवाई और पैसा मांगने पर अजय के साथ मारपीट की गयी. इतना ही नहीं दारोगा के साथ आए दोनों व्यक्ति ने मुझे और मेरे पुत्र अजय को धमकी देते हुए कहा कि तुम दोनों को शहर से गायब करवा देंगे. भूदेव महतो ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को लेकर पहले भी उन्होंने एसपी ऑफिस में आदेवन दिया था और पुलिस एसोसिएशन के कुछ लोगों के दबाव में सुलह करा लिया गया था. इसके बाद भी अक्सर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, ऐसी घटनाओं के कारण दोनों पिता-पुत्र काफी डरे हुए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)