मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में 8 अक्टूबर को एक सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के शव के कुछ हिस्से को पुलिस ने नहर में फेंक दिया था. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
सोमवार को पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद त्वरित कार्रवाई की गयी. पुलिस ने इस मामले में दोषी पाये गये जवानों को निलंबित कर दिया.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमे तीन पुलिसकर्मी एक शव को पुल से फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. बताया गया कि यह वीडियो मुजफ्फरपुर का है जहां सड़क हादसे में मृत एक व्यक्ति के शव को पुलिस ने पुल से नीचे फेंक दिया था. यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसके बाद पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बाद में पुलिस की ओर से यह सफाई दिया गया कि बॉडी के उस हिस्से को फेंका गया जो कपड़े के साथ बुरी तरह से चिपके हुए थे. हालांकि पुलिस के इस दलील पर किसी ने भी यकीन नहीं किया. वहीं अब इसमें कार्रवाई करते हुए तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.