कटिहार- बिहार के कटिहार में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बेखौफ चोरों ने जज के आवास को ही निशाना बनाया। शातिर चोर दिनदहाड़े जज के घर में घुस गए और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। घटना सहायक थाना अंतर्गत ऑफिसर कॉलोनी की है।
बताया जा रहा है कि सिविल कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी घर में ताला बंद कर अपनी पत्नी के साथ कोर्ट गए थे। कोर्ट से लौटने के बाद जब जज और उनकी पत्नी घर पहुंचे तो घर का दरवाजा टूटा हुआ पाया। चोरों ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साथ कर दिया था और वहां से फरार हो चुके थे।
जज के घर में दिनदहाड़े हुए चोरी की इस वारदात के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। एसपी समेत पुलिस के सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की गई। पुलिस टीम चोरों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। जज के घर में चोरी के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)