पटना- कुख्यात अपराधी जटहा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब जटहा सिंह एक बर्थडे पार्टी से लौट रहा था. बदमाशों ने हत्या करने के बाद उसके शव को गांव में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
कुख्यात जटहा सिंह के खिलाफ पटना के नौबतपुर समेत अन्य थानों में हत्या, रंगदारी के अलावा कई मामले दर्ज हैं। जटहा सिंह सुपारी लेकर लोगों की हत्या किया करता था। नौबतपुर के कारोबारियों में जटहा का काफी खौफ था। जहटा जमीन कारोबारियों से रंगदारी वसूलता था। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि आपसी वर्चस्व को लेकर जटहा की हत्या की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिस ने एक एक्सयूबी कार को बरामद किया है, जिसके भीतर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)