गंगोटक- सिक्किम में बुधवार को अचानक बदल फटने से आई बाढ़ से भारी जानमाल की हानि हुई है. आपदा प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया की इस आपदा में अब तक 6 सैनिकों समेत 19 लोगों की मौत हो गई है और 103 लोग लापता है। लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है।
इससे पहले बुधवार शाम को 23 लापता सैनिकों में से एक को बचा लिया गया था. सिक्किम के मुख्य सचिव विजय भूषण पाठक ने कहा, ‘चेकपोस्ट के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, लाचेन और लाचुंग में लगभग 3000 लोग फंसे हुए हैं जिनमें 700-800 ड्राइवर हैं. मोटरसाइकिलों पर वहां गए 3150 लोग भी वहां फंसे हुए हैं. फंसे हुए लोगों को निकालने में सेना और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों का भी सहारा लिया जा रहा है.
सिक्किम सरकार ने बुधवार को 14 लोगों की मौत और 102 से अधिक लोगों के लापता होने की पुष्टि की थी. राज्य सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की तीन (3) अतिरिक्त प्लाटून की मांग की है, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. रंगपो और सिंगतम कस्बों में एनडीआरएफ की एक प्लाटून पहले से ही सेवा में है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)