पटना- स्पेशल ब्रांच में तैनात भोजपुर निवासी श्याम रंजन सिंह के बेटे आर्यन राज की शुक्रवार रात पटना में एक पार्टी के दौरान हत्या कर दी गई थी. शनिवार को आर्यन का शव संदिग्ध हालत में मिला था. पटना के एजी कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में फंदे से लटकता आर्यन का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
पटना में दाराेगा के बेटे आर्यन राज की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने लालू यादव के बड़े भाई के दो पोतों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े भाई मंगरू यादव के बेटे रामानंद यादव के बेटे सुदेश यादव के बेटे आकाश और विकास यादव बताए जा रहे हैं.
दाराेगा के बेटे आर्यन राज की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने गोपालगंज के फुलवरिया में छापेमारी की. पटना पुलिस जब सुदेश यादव के घर छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस को देखकर दोनों आरोपी पीछे के दरवाजे से भागने की कोशिश करने लगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया और फिर थाने ले गई. पुलिस की छापेमारी और गिरफ्तारी को देखकर गांव वाले भी घबरा गए. उस वक्त किसी को समझ में नहीं आया कि पुलिस छापेमारी क्यों कर रही है, हालांकि बाद में धीरे-धीरे यह खबर पूरे इलाके में फैल गई.
पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि जिस फ्लैट में आर्यन राज की हत्या हुई थी, वह भी इन्हीं आरोपियों का है. गिरफ्तारी के बाद फुलवरिया से लेकर पटना तक हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने यहां भी दोनों आरोपियों से पूछताछ की, उसके बाद उन्हें पटना ले गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)