डेस्क- नरेंद्र मोदी गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए आज शाम 7:15 बजे शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में हो रहा है.
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया. मल्लिकार्जुन खड़गे को कल शाम को शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिला था.
इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि पार्टी नेताओं को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है, जबकि सभी निमंत्रण अंतरराष्ट्रीय नेताओं को जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेता भी शामिल होंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि शपथ लेने के साथ ही 73 वर्षीय नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की लगातार तीन बार पीएम बनने की उपलब्धि की बराबरी कर लेंगे. नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी और लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने थे.