पटना- पटना के दीघा इलाके में एक सिरफिरे ने एक साथ दो सगी बहनों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों बहने बुरी तरह घायल हो गयी हैं। आनन-फानन में दोनों बहनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। वही आरोपी ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया है। आरोपी ई-रिक्शा चालक की पहचान रामजी चक निवासी गोविंद कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पड़ोसी ई-रिक्शा चालक एक साथ दो बहनों से प्यार करता था। बड़ी बहन शादीशुदा है तो छोटी बहन अविवाहित है। वट-सावित्री पूजा को लेकर दोनों सगी बहनों के साथ गोविंद का झगड़ा हुआ था।
झगड़ा क्यों हुआ, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इसी झगड़े के एक दिन बाद ई-रिक्शा चालक गोविंद ने एक साथ दोनों बहनों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों बहन बुरी तरह घायल हो गयी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आनन-फानन में स्थानीय लोग दोनों को पीएमसीएच ले गये, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। फरार आरोपी ई-रिक्शा चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।