यूपी- मेरठ के एक स्विमिंग पूल पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. स्विमिंग पूल में बच्चों के साथ नहाने गए पिता की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. गोली चलने से वहां भगदड़ मच गई. पिता को गोली लगने के बच्चे बदहवास होकर रोने लगे. घटना को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए लेकिन तमाम घटना CCTV में कैद हो गई है.
जानकारी अनुसार, नौचंदी थाना क्षेत्र के रहने वाले अशरद (32) मंगलवार रात करीब नौ बजे अपने साले और बेटा-बेटी के साथ लोहिया नगर इलाके के जुर्रानपुर फाटक के पास स्विमिंग पूल में नहाने गया था. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों से कहासुनी हो गई. इस दौरान एक युवक ने तमंचा निकाला और अरशद के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही अरशद जमीन पर गिर गया और आरोपी भाग निकले.
गोली मारने की घटना से स्विमिंग पूल पर हड़कंप मच गया और लोग भागने लगे. पिता को जमीन पर गिरता देख पास ही कपड़े बदल रहे बच्चे दौड़कर वहां पहुंचे और खून निकलता देख जोर जोर से चिल्लाने लगे. स्विमिंग पूल पर मौजूद लोग अरशद को उठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया जा रहा है कि मृतक हिस्ट्रीशीटर था. उसपर करीब 18 मुक़दमे दर्ज थे. वहीं, आरोपी मृतक के मोहल्ले का ही रहने वाला बताया जा रहा है जिससे उसका पूर्व से विवाद चल रहा था. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.