डेस्क- लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में कई वीवीआईपी सीटों पर भी मतदान हो रहा है. खासतौर से काशी, काराकाट, मंडी, गोरखपुर आदि सीटों पर लोगों की विशेष नजर है.
इधर, पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बीच कई जगहों पर हिंसा की खबर है. जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र के भांगर में, तृणमूल कांग्रेस और आईएसएफ के समर्थकों के बीच झड़प हुई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो विरोध शुरू हो गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इलाके से कुछ देशी बम भी बरामद किये गये.
इस बीच, दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में बूथ संख्या 40, 41 पर भीड़ द्वारा कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया गया. हालांकि, चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान केंद्रों से कोई भी ईवीएम या वीवीपैट मशीन नहीं ले जाया गया और जो पानी में फेंके गए वे आरक्षित ईवीएम थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बताया जा रहा है कि महिलाओं ने ईवीएम और वीवीपैट मशीन को फेंका है. उसका कहना है कि महिलाओं ने मशीनों को फेंक दिया, क्योंकि उनके पति और बेटे बूथ के एजेंट थे. उनके साथ मारपीट की गई, जिसके कारण महिलाओं ने मशीनों को फेंक दिया.
वहीँ, संदेशखाली के बरमजुर इलाके में बीजेपी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों ने कल रात उनके पोलिंग एजेंटों के घरों पर जाकर उन्हें धमकी दी.