रांची- झारखण्ड के पूर्व CM हेमंत सोरेन फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में हैं. . इस बीच उनकी पत्नी कल्पना सोरेन न सिर्फ पार्टी का बागडोर संभल रही हैं बल्कि झारखंड की राजनीति में लोकप्रिय होती भी नजर आ रही हैं.
कल्पना सोरेन को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बयान दिया है. उन्होंने कल्पना सोरेन को हीरा बताते हुए कहा कि यह झारखंड की सुनामी है जो गुजरात तक जाएगी.
इरफ़ान ने कहा कि यह सुनामी देश और गुजरात की राजनीति तक पहुंचेगी, जिससे भाजपा का चेहरा सूखने लगा है. वहीं, भविष्य में कल्पना सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर विधायक इरफान अंसारी ने कुछ टिप्पणी नहीं की. उन्होंने बस इतना कहा कि यह झारखंड मुक्ति मोर्चा का आंतरिक मामला है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि लोकसभा चुनाव में वह जोर शोर से पार्टी के लिए जोरदार प्रचार कर रही हैं. गांडेय विधानसभा उपचुनाव में उन्हें बतौर झामुमो प्रत्याशी भी उतारा गया, जिसके लिए वोटिंग हो चुकी है. चार जून को कल्पना विधायक बनेंगी या नहीं, इसका पता चल जाएगा.