पटना- बिहार में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. लगातार लोगों की तबियत बिगड़ रही है. खासतौर से बच्चे काफी संख्या में प्रभावित हो रहे हैं.
बात करें तापमान की तो कई जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. गया का तापमान 46 डिग्री है वहीं नवादा का 45.4 डिग्री टेम्परेचर है. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक है. जबकि औरंगाबाद का तापमान 47 डिग्री तक पहुंच चुका है.
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का यह आफ्टर इफेक्ट है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में समय पर मॉनसून दस्तक देगा. 15 जून से पूरे बिहार में बारिश होगी. विभाग की माने तो इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश होगी. इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा.