डेस्क- स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के आरोपी विभव कुमार की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. उन्होंने तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर की थी.
विभव कुमार पर 13 मई को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर स्वाति मालीवाल पर हमला करने का आरोप है. दिल्ली की एक अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
इधर, दिल्ली पुलिस ने अपनी रिमांड रिपोर्ट में कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला एक ‘गंभीर मामला’ है, जहां “क्रूर रूप से किया गया हमला घातक” हो सकता था. पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, “यह एक बहुत ही गंभीर मामला है जहां एक हस्ती, संसद सदस्य पर बेरहमी से हमला किया गया, जो घातक हो सकता था. सवालों के बावजूद, आरोपी ने जांच में सहयोग नहीं किया है और जवाब देने में टाल-मटोल कर रहे हैं.