रांची- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा से उपचुनाव लड़ रहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता कल्पना सोरेन ने रांची के संत फ्रांसिस स्कूल में मतदान किया.
आम लोगों की तरह कतार में लगकर उन्होंने अपनी बारी का इंतजार किया. इस दौरान उन्होंने मतदान करने के लिए लाइन में लगे लोगों के साथ बातचीत भी की. मतदान करने के बाद मीडिया को उन्होंने सबसे पहले अपने हाथ में लगी नीली स्याही दिखाई. फिर विक्ट्री साइन भी दिखाया.
कल्पना सोरेन ने बातचीत के क्रम में कहा कि मेरे हाथ में लगी स्याही की ताकत से मैं देश का भविष्य बदल सकती हूं. यह ताकत भारत के नागरिकों के पास है और इसका इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा जरूरी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कल्पना सोरेन ने यह भी कहा कि आज के दिन को छुट्टी समझकर घर पर न रहें. मतदान के अपने अधिकार का इस्तेमाल बेहतर भारत के लिए करें. कल्पना सोरेन ने कहा कि वोट की ताकत से आप यहां की तस्वीर और तकदीर बदल सकते हैं.
कल्पना सोरेन ने मीडिया से अपील की कि आप भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं. राष्ट्र के प्रति लोगों की क्या जिम्मेदारी है, उसके बारे में आम लोगों को बताएं. सभी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें. उन्होंने कहा कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं और अपनी इच्छा के अनुसार अपना जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं.