रांची- लोकसभा चुनाव के छठे चरण में देश भर के 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीँ झारखंड की 4 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. झारखण्ड में दोपहर तीन बजे तक 54.34 फीसदी मतदान होने की खबर है.
छठे चरण में केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सभी सात साटों और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है. अगर राज्यों की बातें करे, तो इस चरण में हरियाणा की सभी दस सीटों पर वोटिंग चल रही है. इसके अलावा बिहार की आठ सीट, झारखंड की चार सीट, ओडिशा की छह सीट, उत्तर प्रदेश की 14 सीट और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है.
छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में संबित पात्रा, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, महबूबा मुफ़्ती, मेनका गाँधी, मनोहर लाल खट्टर, प. बंगाल से पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय, नवीन जिंदल, अभिनेता राजबब्बर समेत कई दिग्गज मैदान में हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)