डेस्क- फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा 17 साल बाद कान्स में नजर आई. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही है. उनका अंदाज देख फैंस की नजरें उनसे हट नहीं रही. हालांकि उनका रेड कार्पेट पर वॉक करना अभी बाकी है.
प्रीति का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपना लुक फ्लॉन्ट करती दिख रही है. इस बूमरैंग वीडियो में वो व्हाइट शिमरी पर्ल गाउन पहने दिखी. बालों का उन्होंने बन बनाया हुआ है और पर्ल इयररिंग पहना है. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीति जिंटा भारतीय सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन को पियरे एंजिनीक्स पुरस्कार देंगी. संतोष और प्रीति एक साथ फिल्म लाहौर 1947 में काम कर रहे हैं. दोनों ने फिल्म दिल से में भी काम किया था. इसमें शाहरुख खान और मनीषा कोइराला ने भी काम किया था. वहीं, प्रीति जिंटा फिलहाल फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग में बिजी है. इसका निर्माण आमिर खान कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)