रांची- रांची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे ने लोगों ने मतदान करने की अपील की है. अनूप बिरथरे ने सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों से 25 मई को रांची में मतदान को लेकर अपील करते हुए कहा है कि जैसा कि आपको पता है कि रांची लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तिथि 25 मई है.
मैं सभी सम्मानित मतदाताओं से, युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं से सभी से अनुरोध करता हूं कि 25 मई को जरूर मतदान के लिए निकलें और बड़ी संख्या में भाग लें. चुनाव का पर्व देश का गर्व है, इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें. ये देश में प्रजातंत्र और संविधान के प्रति महत्वपूर्ण कर्तव्य है. इस कर्तव्य को जरूर पूरा करें.