रांची- लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को रांची पहुंची, जहां रांची के एयरपोर्ट पर उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ पारंपरिक डांस किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
डांस को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा, “मेरी दादी इंदिरा गांधी जी कहती थीं कि दुनिया में सबसे अच्छी संस्कृति आदिवासियों की है जो प्रकृति की पूजा और हर तरह से इसकी सुरक्षा करती है. आज रांची में लोकसंस्कृति के कई रंग देखने को मिले.”
वहीं, रांची में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि आईआईएम, आईआईटी, इसरो, डीआरडीओ, एम्स जैसे सभी प्रमुख संस्थान कांग्रेस की देन हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आज देश की सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
लेकिन आज पीएम मोदी के मुंह से इसको लेकर एक शब्द नहीं निकलता. बेरोजगारी के बारे में वो एक शब्द नहीं बोलते. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने झारखंड के शहीदों को भी याद किया.