यूपी- उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस का क्रूरता भरा चेहरा सामने आया है जहां दारोगा ने एक शख्स की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि युवक की हालत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि बरहज थाना क्षेत्र के सतराव चौराहे पर चौकी इंचार्ज द्वारा सोमवार की शाम 30 वर्षीय दद्दन यादव की लाठी से बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई. दद्दन को खून की उल्टी होने लगी.
आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों द्वारा दद्दन को महृषि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया. मगर यहां पर इलाज़ के दौरान मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दारोगा की पिटाई से मौत की खबर फैलते ही बवाल मच गया. भीड़ ने चौकी का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. आरोपी दारोगा पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी वो फरार बताया जा रहा है.
जानकारी अनुसार, किसी पूर्व विवाद को लेकर दरोगा मृतक से खुन्नस रखता था. इसी खुन्नस में सोमवार की शाम सतराव चौराहे पर भरे बाजार दारोगा की नजर दद्दन पर पड़ी तो उसने उसे पास बुलाया. कहासुनी के बाद दद्दन की पिटाई शुरू कर दी. बीच चौराहे गिराकर लाठी से दद्दन को बेरहमी से पीटा. इस पिटाई से दद्दन को खून की उल्टी तक होने लगी. जहां बाद में उसकी मौत हो गई.
वहीं, इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने मांग की है कि दोषी पुलिसवाले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो और मृतक के परिवार को 5 करोड़ का मुआवज़ा मिले.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘भाजपा के राज में पुलिस प्रशासन के अंदर कुछ भ्रष्ट लोगों को ऐसा लगने लगा है कि वो कुछ भी अवैधानिक करेंगे तो उनके भाजपाई आका उनको बचा लेंगे. चुनाव में जनता इस ग़लतफ़हमी को दूर कर रही है. सरेआम अत्याचार, लोगों से जानलेवा मारपीट, हिरासत में मौत, झूठे एन्काउंटर, बढ़ती वसूली जैसे मुद्दों ने भाजपा के काल में पुलिस को बेलगाम बना दिया है.’