पटना- पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक हॉस्पिटल संचालक पर सरेआम फायरिंग की. इस फायरिंग में अस्पताल संचालक के सिर में गोली लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
घटना रविवार को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार के मछली मार्केट इलाके की है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल संचालक गुड्डु कुमार पर बाइक सवार दो अपराधियों ने उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया जब वह अपने अस्पताल के पास मौजूद थे. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.
स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में घटना के पीछे आपसी रंजिश सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अस्पताल संचालक का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. पुलिस ने मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)