बिहार- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सूदखोरने एक महिला के साथ हैवानियत की साडी हदें पार कर गया. उसने पीड़ित महिला से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर महिला के साथ उसने न सिर्फ मार-पीट की बल्कि गर्भवती महिला के पेट पर अपनी बुलेट बाइक चढ़ाकर उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मार डाला. मामला पानापुर थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव का है.
जानकारी अनुसार, पीड़िता ने गांव के सूदखोर से एक हजार रुपए कर्ज लिये थे. एफआईआर में उसने पुलिस को बताया है कि वह घर में काम कर रही थी. इसी दौरान सूदखोर अचानक से घर पर आ गया. कहा कि एक हजार का दो हजार रुपए लौटा दिए हो, ब्याज बकाया है. मुझे खुश कर दोगी तो ब्याज नहीं लगेगा. वह महिला को अकेली पाकर रेप करने की कोशिश की.
महिला ने अस्मत बचाने के लिए जब विरोध किया तो इस पर उसे घर से घसीटते हुए बाहर निकालकर सूदखोर ने पहले जमकर पीटा, फिर गर्भवती महिला के पेट पर अपनी बुलेट बाइक चढ़ा दी. महिला का गर्भपात हो गया, वह जमीन पर ही बेहोश पड़ी रही. यहां तक की दो साल का बच्चा मार खा रही मां से लिपट गया तो उसे भी उठाकर पटक दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मौके पर स्थानीय ग्रामीण भी पहुंच गए. जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला. परिजन ने महिला को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. इलाज कराने के बाद महिला ने पानापुर ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है. पानापुर थानेदार का कहना है कि ”प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.”