रांची- 13 मई को खूंटी लोकसभा के तमाड़ और लोहरदगा संसदीय क्षेत्र मांडर समेत अन्य इलाकों में वोटिंग होगी. जिसे देखते हुए तमाड़ और मांडर इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इसमें सीआरपीएफ, एसएसबी, सीएपीएफ, जिला बल, जैप और झारखंड जगुआर शामिल हैं. नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है.
पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि तमाड़ जैसे इलाके पूर्व में नक्सल प्रभावित रहे हैं, ऐसे में उन क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी पुल पुलिए के नीचे बम निरोधक दस्ते के द्वारा गहन जांच की गई है ताकि अगर किसी भी तरह का विस्फोटक हो तो उसे निष्क्रिय किया जा सके.
वहीं रांची से लगने वाले दूसरे जिलों की सीमा पर पुलिस के द्वारा नाकेबंदी कर दी गई है. बिना जांच के किसी भी वाहन को जिले से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. अवैध शराब और हथियार को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है, वहीं कही से भी कैश पैसे की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
एसएसपी के अनुसार आधा दर्जन फ्लाइंग स्कॉट बनाए गए है जो औचक निरीक्षण करेंगे. वोटिंग के दिन और वोटिंग से पहले किसी भी तरह के साजिश का पता लगाने के लिए ह्यूमन नेटवर्क को भी एक्टिव किया गया है. जिले में क्विक रिस्पांस टीम(QRT) को भी एक्टिव किया गया है.