रांची- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से राहत के लिए अपनी याचिका लगाई है. इसमें उन्होंने जमानत की मांग की है. उनका कहना है कि जिस तर्ज पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए छूट दी गई है, उन्हें भी वह छूट प्रदान की जाए.
इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है. गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया गया है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हेमंत सोरेन द्वारा चुनाव के मद्देनजर अपनी रिहाई की मांग को लेकर दायर एक अलग याचिका निष्पादित कर दिया है। इसमें कहा गया है कि तीन मई को गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा उनकी याचिका खारिज कर दिया गया था लिहाजा कोर्ट ने याचिका ख़ारिज कर दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि याचिका में कथित भूमि घोटाले से जुड़ेे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा उनकी याचिका को खारिज करने को चुनौती दी गई थी.