पटना- PM मोदी पटना में पहली बार रोड शो करने वाले है. करीब तीन घंटे तक प्रधानमंत्री का रोड शो चलेगा. जिसमें बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता भी पहुंचेंगे. रोड शो से पहले RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-बोला था ना 2014 में चीनी मिल खुलवा कर इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊंगा. 10 बरस हो गए? क्या हुआ तेरा वादा?
RJD अध्यक्ष ने आगे लिखा कि बिहार के लोग अच्छे से जानते है कि बिहार से 40 में से39 MP लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया और सब निवेश गुजरात ही ले गए जबकि लंबे समय से बिहार में NDA सरकार है। फिर 𝟓 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते है. 3 चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया बाक़ी बचे 4 चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। ई बिहार है बिहार.
लालू यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा? बिहारी बुड़बक नहीं है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)