डेस्क- पप्पू यादव ने कहा कि देश में मोदी लहर समाप्त हो चुकी है. इस बार केंद्र में एनडीए गठबंधन की सरकार नहीं बन रही है. इंडिया गठबंधन राहुल गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़े, इस बार राहुल गांधी ही पीएम बनने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए. केंद्र की मोदी सरकार यह समझ चुकी है कि इस बार जनता उनके शासनकाल से उब चुकी है, इसलिए वह चुनाव हार रहे हैं और प्रधानमंत्री अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. कभी मंगलसूत्र की बात करते हैं तो कभी इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बारे में आपत्तिजनक बात कर रहे हैं.
वहीं, पूर्णिया को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें हराने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया. यहां बड़े-बड़े लोगों ने कैंप किया. कोई गठबंधन नहीं रहा, विधायक, सांसद, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सभी लोग उन्हें हराने के लिए एकजुट हो गए, लेकिन देश को बचाने के लिए आम जनता को कांग्रेस को वोट देना चाहिए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)