यूपी- उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा के घर में दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां सास और बहू की गला काटकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई डबल मर्डर कि वारदात के बाद पुलिस में भी हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डबल मर्डर की खबर का पता चलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि घर के अलग-अलग कमरों में सास और बहू के शव पड़े हुए थे. किसी शार्प हथियार से उनकी गला रेतकर हत्या की गई थी. उन्होंने बताया कि थाना छपरौली के हलालपुर गांव में शाम करीब 4 बजे सूचना आई थी के दो महिलाएं मृत अवस्था में पड़ी हैं.
मृतकों में 58 साल की सरोज और 28 साल की वर्षा शामिल है. पुलिस ने बताया है कि इसमें कुछ क्लू मिले हैं, जिसमें उनके परिवार के ही व्यक्ति के शामिल होने की आशंका लग रही है. वर्षा के बेटे हिरासत में लेने के बाद प्राथमिक उपचार के लिए…मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. उसका इलाज होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. मौके पर अभी पुलिस बल मौजूद है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)