डेस्क- अमेठी में कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इस बीच जिला कांग्रेस कार्यालय पर राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि राहुल गांधी फिर से अपनी परंपरागत सीट से चुनाव लड़ें.
कांग्रेसी हाथ में पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से अमेठी से चुनावी मैदान में उतरने की मांग कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्याशी ना आने तक धरने पर बैठे रहने की बात भी कह रहे हैं. उनके हाथों में ‘अमेठी मांगे राहुल गांधी’ और ‘अमेठी मांगे प्रियंका गांधी’ के बैनर-पोस्टर नजर आ रहे हैं.
एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि वो लोग अपनी भावना शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने के लिए आए हैं. ये कोई धरना-प्रदर्शन नहीं है. बस अपनी मांगों को रखने के लिए बैठे हैं, क्योंकि टिकट फाइनल करने में काफी विलंब हो रहा है. यहां एक-एक पल का इंतजार भारी पड़ रहा है. अमेठी के लोग अपने परिवार यानि गांधी परिवार की प्रतीक्षा में हैं. क्योंकि, कांग्रेस ही अमेठी को उसका सम्मान वापस दिला सकती है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, दूसरे कार्यकर्ता ने कहा कि हम सिर्फ अपने नेता को याद दिलाना चाहते हैं कि आपके लोग आपका इंतजार कर रहे हैं. हनुमान जी की तरह राहुल जी को उनका बल याद दिला रहे हैं. क्योंकि, जब हम लोग जनता के बीच जाते हैं तो लोग पूछते हैं कि राहुल जी कब आ रहे हैं. ये सुनकर हमारे कान पक गए हैं और आंखें पथरा गई हैं.इसलिए अब उनको आ जाना चाहिए.