डेस्क- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है. कुछ देर पहले कलेक्टर कार्यालय में जाकर शंकर लालवानी के सामने उन्होंने अपना पर्चा वापस ले लिया. माना जा रहा है कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि अक्षय कांति बम रमेश मेंदोला के साथ नामांकन वापस लेने पहुंचे थे.
बताया जा राह है कि नामांकन वापस लेने के बाद से अक्षय कांति का फोन बंद आ रहा है. वहीं, यह भी माना जा रहा है कि इसमें कैलाश विजयवर्गीय की अहम भूमिका हो सकती है.
विजयवर्गीय इंदौर 1 से विधायक हैं. उन्होंने एक्स पर अक्षय कांति बम की तस्वीर के साथ लिखा, ”इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी में स्वागत है.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जानकारी के लिए बता दें कि चार दिन पहले 25 अप्रैल को अक्षय कांति बम सहित कुछ और लोगों पर 17 साल पुराने हत्या के प्रयास मामले को बढ़ाया गया. इस मामले में अगली सुनवाई 10 मई को है. इसी के साथ अक्षय कांति बम सहित अन्य लोगों की मुसीबत बढ़ गई. नामांकन वापसी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)