डेस्क- उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार का आज भारी विरोध किया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए स्थानीय उम्मीदवार की मांग की है.
इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पद से इस्तीफा दिया है और इस्तीफा के पीछे कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को भी एक कारण बताया गया है. अब कांग्रेस नेता और दिल्ली के पूर्व पार्टी अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के घर के सामने जोरदार हंगामा शुरू हो गया है. यहां पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने हंगामा किया है.
आसिफ मोहम्मद खान का आरोप है कि लवली बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि सुभाष चोपड़ा इसे लेकर पिछले कई दिनों से लगातार रामवीर सिंह बिधूड़ी के फार्म हाउस पर बैठक कर रहे थे. बताया जा रहा है कि अरविंदर सिंह लवली के समर्थकों ने आसिफ मोहम्मद खान के साथ धक्का-मुक्की की है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल को अरविंदर सिंह लवली से बात करने और दिल्ली कांग्रेस संकट को हल करने का रास्ता खोजने का निर्देश दिया है.