यूपी- यूपी के एक कॉलेज में बड़ा खुलासा हुआ है, जहां कॉपी चेक करने में बहुत ही अनियमितता बरती गई है. इसका खुलासा RTI के जरिए हुआ. जिसके बाद प्रोफेसर पर एक्शन लेने की बात कही जा रही है.
मामला जौनपुर की वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से जुड़ा है. जहां यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कॉपी जांच के दौरान ज्यादा अंक दे दिए थे. जबकि कॉपी में सही आंसर की जगह जय श्री राम पास कर दीजिए और अन्य चीजें लिखी हुई थी. इस मामले पर छात्र नेता उद्देश्य और दिव्यांशु ने RTI लगाई थी. जिसके बाद बाहरी शिक्षकों से कॉपी का मूल्यांकन कराया गया.
जिस सब्जेक्ट में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कॉपी चेक कर 52 और 34 नंबर दिए थे उसी कॉपी की जांच जब बाहरी शिक्षकों द्वारा की गई तो उसमें छात्रों को ‘शून्य’ और 4 नंबर मिले. मामले की गंभीरता को देखते कुलपति वंदना सिंह ने दो प्रोफेसर को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दरअसल, छात्र का आरोप था कि विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने रिश्वत लेकर छात्रों को पास किया है. छात्र दिव्यांशु द्वारा बाकायदा शपथ पत्र लगाकर शिकायती पत्र में संलग्न कर राजभवन को साक्ष्य प्रस्तुत किया गया. छात्र द्वारा साक्ष्य में इस बात का उल्लेख किया गया था कि कॉपी कि जांच गलत तरीके से की गई थी. कॉपी में उत्तर में जय श्री राम और खिलाड़ियों के नाम लिखें गए थे. इसके बावजूद प्रोफेसर ने छात्रों को नंबर दे दिए थे.
छात्र के शिकायती पत्र और शपथ पत्र को संज्ञान में लेते हुए राजभवन ने 21 दिसंबर 2023 को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस संबंध में एक जांच समिति का गठन किया गया. जांच समीति ने द्वारा बाहरी प्रोफसर से कॉपी का मूल्यांकन कराया. बाहरी शिक्षकों द्वारा कॉपी का मूल्यांकन किया गया तो छात्रों को क्रमशः 0 और 4 अंक मिले.