पटना- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने परिवारवाद पर सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी को घेरा है. तेजस्वी ने सोमवार (22 अप्रैल) को पत्रकारों को इससे जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं. उनसे कोई बुलवा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं. हमारे पिता तुल्य है. उनके लिए हमेशा से सम्मान रहा है और आगे भी रहेगा. हम तो उनके बेटे के रूप में खड़े रहे. कई बार उन्होंने कहा भी है कि बेटा है मेरा. तेजस्वी यादव ने मौके पर भीमराव आंबेडकर, पीएम मोदी और नीतीश कुमार तक के भाई-बहन का जिक्र कर दिया.
तेजस्वी यादव ने लिए इन लोगों के नाम
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस 14 भाई-बहन थे.
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर 14 भाई-बहन थे. वे अपने माता-पिता की अंतिम संतान थे.
प्रखर विद्वान और भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी के 14 बच्चे थे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 𝟕 भाई-बहन थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं 5 भाई-बहन हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 भाई-बहन हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के पिता दामोदर दास 7 भाई-बहन थे.
प्रधानमंत्री मोदी के चाचा नरसिंह दास के 8 बच्चे हैं.
गृहमंत्री अमित शाह 7 भाई-बहन है. 6 बहनों के बाद 7वां नंबर इनका है.
पटना साहिब के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 7 भाई-बहन हैं.
तेलंगाना के पूर्व CM के चंद्रशेखर राव 10 भाई बहन हैं.
राष्ट्रगान लिखने वाले रवींद्रनाथ टैगोर 7 भाई-बहन थे.
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के 6 बच्चे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के 8 बच्चे हैं.