डेस्क- लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के मैनिफेस्टो पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब थे. ये शब्द हैं महंगाई और बेरोजगारी.
लोगों के जीवन से जुड़े सबसे अहम मुद्दों पर भाजपा चर्चा तक नहीं करना चाहती है. I.N.D.I.A का प्लान बिलकुल स्पष्ट है कि 30 लाख पदों पर भर्ती और हर शिक्षित युवा को 1 लाख की पक्की नौकरी. युवा इस बार पीएम मोदी के झांसे में नहीं आने वाला, अब वो कांग्रेस का हाथ मजबूत कर देश में ‘रोजगार क्रांति’ लाएगा.
वहीँ, प्रियंका गांधी ने भी BJP के संकल्प पत्र पर जमकर तंज कसा है. प्रियंका गांधी ने भाजपा के “संकल्प पत्र” को सिर्फ दिखावा बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का असली मैनिफेस्टो है ‘संविधान बदलो पत्र’. गली-गली, राज्य दर राज्य भाजपा के नेता, भाजपा के प्रत्याशी संविधान बदलो पत्र लेकर घूम रहे हैं और भाषणों में बाबासाहेब के संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “याद रखिए, देश विरोधी, समाज विरोधी, लोकतंत्र विरोधी ये सारे षड्यंत्र बीजेपी पहले नीचे से ही शुरू करती है. शुरुआत में सबसे ऊपर के नेता पब्लिक के सामने संविधान की कसमें खाएंगे लेकिन रात में संविधान को खत्म करने की पटकथा लिखते हैं. बाद में पूरी सत्ता पाने पर संविधान पर हमला करेंगे.”