पटना- राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी के एक बयान को लेकर जमकर हमला बोलै है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि “ऐपेटाइज़र लाते-लाते 10 साल लगा दिए. मेन कोर्स लाते-लाते तो 100 साल लगा देंगे. बंदा इंतजार करते-करते मर जाएगा।
दरअसल, लालू यादव ने पीएम मोदी के उस बयान को शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी के द्वारा कहा गया है कि “मैंने पीछले 10 वर्षों में जो काम किया वह तो ऐपेटाइज़र है. अभी थाली आनी बाकी है. मैं आपको गारंटी देता हूं हर पल देश के नाम, हर पाल आपके नाम.”
दरअसल, ऐपेटाइजर का मतबल स्टार्टर होता है जो मेन कोर्स खाने से पहले खाया जाता है. इसमें स्नैक्स और ड्रिंक परोसा जाता है जिससे भूख बढ़ती है. ऐपेटाइज़र में कॉकटेल सॉस, सब्जियां और डिप्स, पनीर और फलों से बने डिशेज शामिल होते हैं. पीएम मोदी का यही कहना है कि उनके काम अभी स्टार्टर है. मेन कोर्स अभी बांकी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)