पटना- बीजेपी अपने चुनाव प्रचार में अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर हमलावर है. इस पर अब लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती का बयान सामने आया है.
शुक्रवार को पटना के बिक्रम क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार के दौरान मीसा भारती ने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “मुझे राम मंदिर जाने की आवश्यकता नहीं. हमारे बिहार में हरिहरनाथ का मंदिर है. हम लोगों ने पूरे परिवार के साथ वहां जाकर नवरात्र में पूजा अर्चना की. वक्त मिलेगा तो राम मंदिर भी जाऊंगी.
राम मंदिर उद्घाटन में चारों मठाधीश (शंकराचार्य) को नहीं पूछा गया. वहां सारे पूंजीपतियों के परिवार को मंदिर में बुलाया गया था. सारे अभिनेता और नेता को बुलाया गया था, लेकिन चार मठाधीशों को नहीं पूछा गया. प्रधानमंत्री जी को 2024 का चुनाव और अपनी गद्दी को बचाना था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला करते हुए मीसा भारती ने कहा कि मेरे पास सिर्फ बिक्रम ही नहीं, बल्कि पूरे पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक स्पष्ट एजेंडा है. ट्रॉमा सेंटर, लाइब्रेरी, गांधी आश्रम की जरूरत है. हमारे पास मुद्दों की कोई कमी नहीं है. पीएम क्या कर रहे हैं? क्या वह मुद्दों पर बात कर रहे हैं? बिहार के बारे में क्या बोले? पीएम मोदी कब मीडिया को संबोधित करेंगे?
मीसा ने कहा कि मुझे इस बारे में बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है कि कोई क्या खाता है. वह क्या संदेश देना चाहते हैं? लोग चीनी मिल की स्थापना का इंतजार कर रहे हैं. उनके पास केवल दो मुद्दे हैं- भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद.