पटना- पटना में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बच्चों से भरी बस में अचानक आग लग गई. घटना जीरो माइल थाना क्षेत्र स्थित बाइपास धनुकी मोड़ के पास हुई. अचानक बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
बस से धूंआ निकलता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवार सभी बच्चों को बाहर निकाला। इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताया गया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद यह स्कूल बस बच्चों को उनके घर ले जाया जा रहा था। तभी जीरो माइल से आगे सोनाली पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुई। बस में आग लगने का कारण क्या था इसका पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 20 बच्चे सवार थे। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और सभी बच्चों के गार्जियन और स्कूल प्रबंधन को इस घटना की सूचना दे दी गयी है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)