रांची- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस में ED ने एक और गिरफ्तारी की है. ED ने फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार किया है. उसे गिरफ्तारी करने के बाद PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के स्पेशल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया. इस दौरान ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी ने कोर्ट से यह आग्रह किया कि आरोपी से 7 दिनों तक पूछताछ की अनुमति दी जाये।
ईडी से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन विवादित जमीन पर कब्जा करना चाह रहे थे. उस जमीन को हेमंत सोरेन के पक्ष में करने के लिए वास्तविक दस्तावेजों में हेराफेरी का सारा काम सद्दाम के द्वारा ही किया गया था. इस मामले में सद्दाम के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक बार फिर से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.
रांची में सेना जमीन घोटाला मामले में पूर्व से ही सद्दाम जेल में बंद है. अब सद्दाम हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में भी आरोपित बनाया गया है. बता दें कि बड़गाईं अंचलकर्मी भानु प्रताप लैंड स्कैम का मुख्य सूत्रधार था. 4 अप्रैल 2023 को भानु के साथ-साथ सद्दाम को भी गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान कई अन्य जमीन दलालों को भी ईडी के द्वारा गिरफ्तार किया गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि जमीन घोटाले मामले में 4 अप्रैल 2023 को ही सद्दाम को गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद से सद्दाम जेल में ही है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़गाईं की 8.60 एकड़ जमीन के कागजातों में छेड़छाड़ करने के आरोप में सद्दाम को हेमंत सोरेन मामले भी गिरफ्तार किया गया है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था.