पटना- भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित हैं. वह पिछले छह माह से इस बीमारी से लड़ रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होने खुद एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी.
सुशील कुमार मोदी ने एक्स पर लिखा कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. पीएम नरेंद्र मोदी को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.
बता दें कि सुशील मोदी को भाजपा ने राज्य के लिए अपने स्टार प्रचारकों में शामिल किया था और अपनी चुनाव घोषणापत्र समिति का सदस्य नियुक्त किया था. लेकिन कैंसर से पीड़ित होने की वजह से पार्टी के चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले सकेंगे. सुशील मोदी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पटना विश्वविद्यालय के एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में की थी. वह 1973 में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव बने.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सुशील मोदी 1990 में सक्रिय राजनीति में शामिल हो गये. उन्होंने ‘पटना सेंट्रल’ विधानसभा (अब कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र) से चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की. 2004 में भागलपुर से लोकसभा के सदस्य बने. वह 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के डिप्टी सीएम रहे. सुमो अपने तीन दशक से अधिक के राजनीतिक करियर के दौरान विधायक, विधान परिषद के सदस्य, लोकसभा सदस्य और राज्यसभा के सदस्य भी रहे.