पटना- लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं. रोहिणी आचार्य अब प्रचार के लिए भी निकल पड़ी हैं. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. इसे लेकर भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने हमला बोला है.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि लालू परिवार कभी भी दूसरे की बेटी का सम्मान नहीं करते हैं. जिस बेटी की शादी हो गई है और वह सिंगापुर में रहती है, उसे चुनाव मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि सिंगापुर में रहने वाले लोगों का साथ जनता कभी भी नहीं देगी. जनता भी बखूबी जानती है कि सिंगापुर में रहकर वह किस तरह जनता की सेवा कर सकती है.
उन्होंने दावा किया कि बिहार के 40 में से 40 सीट एनडीए गठबंधन के खाते में जाएगी. चार अप्रैल को जमुई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेंगे. बिहार के जनता का पूरा साथ उन्हें मिलेगा. पीएम के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)