पटना- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर परिवारवाद पर हमला बाला है. उन्होंने कहा कि बिहार में 1250 परिवार के लोग ही MP, MLA बनते रहे हैं. हर पंचायत, ब्लॉक और विधानसभा में लंबे समय से ऐसा होते आ रहा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज अभियान इसीलिए ही चलाया जा रहा है ताकि समाज से अच्छे लोगों ढूंढ कर लाया जाए. समाज का उत्थान किया जाए.
दरअसल, लालू प्रसाद यादव की दो बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य इस बार चुनावी मैदान में उतर रही हैं. लालू प्रसाद की दो-दो बेटियों के चुनाव लड़ने पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में परिवारवाद पर तंज कसा है.
उन्होंने कहा कि बिहार की आबादी 13 करोड़ है. इनमें साढ़े तीन करोड़ परिवार के लोग यहां रहते हैं, लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है कि साढ़े बारह सौ परिवार के लोग ही यहां MP, MLA बन रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव के अलावा भाजपा को भी घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं सम्राट चौधरी. इनके बाबूजी शकुनी चौधरी हैं. ये कांग्रेस के समय मंत्री थे, फिर लालू की सरकार में मंत्री रहे, इसके बाद नीतीश की सरकार में मंत्री और मांझी की सरकार में भी मंत्री थे. अब भाजपा का दौर आया तो इनके पुत्र सम्राट चौधरी को मौका मिला. ये दिखाता है कि बिहार की राजनीति पर कुछ परिवारों का कब्जा हो गया है.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मैं गांवों-प्रखंडों में पैदल यात्रा करके लोगों को संगठित कर रहा हूं. अगर कोई ईमानदार व्यक्ति है और चुनाव लड़ना चाहता है और उसके पास पैसा नहीं है तो मैं उन्हें समझा रहा हूं कि आपको संसाधन की चिंता नहीं करनी है. अगर आपके बाबूजी लालू प्रसाद यादव नहीं है मंत्री, विधायक नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. अगर हम उनको सलाह दे सकते हैं तो आपको भी सलाह दे सकते हैं. आपको सलाह भी दिया जाएगा और संसाधन भी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)