रांची- पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और शिबू सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं. भाजपा ने तत्काल सीता सोरेन को Z श्रेणी की सुरक्षा देने की घोषणा भी कर दी. अब इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार द्वारा सीता सोरेन के जेड सिक्योरिटी के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट नहीं देने पर आपत्ति जताई है. ट्विटर (एक्स) पर ट्विट करते हुए प्रतुल ने कहा कि राज्य सरकार ने जेड सिक्योरिटी के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट देने से सीता सोरेन को मना कर दिया, जिसके कारण वह रांची नहीं आ पायी. आज सीता सोरेन का रांची आगमन तय था, लेकिन राज्य सरकार ने उनको जेड सिक्योरिटी कवर के लिए जरूरी इंतजाम देने से मना कर दिया है. जिसके कारण उनका दौरा टल सकता है.
प्रतुल ने कहा कि हेमंत सोरेन पार्ट 2 सरकार का डर दिखा रहा है कि वह बहाने करके सीता सोरेन के दौरे को टालना चाहती है. सोरेन परिवार की मां समान बड़ी बहु के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ को झारखंड कतई बर्दश्त नहीं करेगा. प्रतुल ने कहा कि चुनाव के समय नेताओं के आगमन को सुरक्षा कारणों से रोकने की साजिश नहीं चलने वाली है. प्रतुल ने अपने पोस्ट में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, गृह मंत्रालय और झारखंड पुलिस को टैग किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)