डेस्क- दिल्ली में शराब घोटाला के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट उन्हें 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. खबर यही है कि अरविन्द केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे क्योंकि उन्होंने अबतक इस्तीफा नहीं दिया है.
आप पार्टी के जेल से सरकार चलने पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे, तो यह देश में बहुत गलत चलन स्थापित करेगा.
संजय निरूपम ने कहा कि अगर केजरीवाल जेल से सरकार चलाते हैं, तो सरकार की गोपनीय जानकारी आरोपी के पास होगी, जो ठीक नहीं है. जिस तरह से UPA सरकार को बदनाम किया गया था, उसे न ही मैं ही भूल पाया हूं और न ही कांग्रेस भूल पाई है. मेरे घर के बाहर भी प्रदर्शन हुए थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
संजय निरुपम ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी है कि केजरीवाल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. उन पर कांग्रेस ने एक स्टैंड लिया है और मैं उसका समर्थन करता हूं. मगर, हमारे देश की राजनीतिक में नैतिकता शब्द बहुत महत्वपूर्ण है. केजरीवाल खुद को ईमानदार कहते हैं, तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.