रांची- दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राजनीति चरम पर है. एक तरफ जहां दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी इसका विरोध प्रदर्शन सड़कों पर कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन दल के नेताओं ने भी इसके खिलाफ बयान दिया है और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से भी एक ट्वीट किया गया है. इसमें एक शेर के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है. उन्होंने इस पर लिखा ‘शासन का मतलब तानाशाही हो गया है, देश का हर एक कोना, इनके जुल्म की गवाही हो गया है. इन्हें लगता है कि करोड़ों लोगों का नेतृत्व कर रहे जन नेताओं को गिरफ्तार कर ये फिर से गद्दी पर बैठ जाएंगे. देश की स्वाभिमानी-निडर जनता इनके भ्रम और अहंकार का मुंहतोड़ जवाब देगी. INDIA झुकेगा नहीं. बता दें की फिलहाल हेमंत सोरेन का एक्स हेंडल उनकी पत्नी कल्पना सोरेन देखती हैं.
बता दें कि ईडी ने झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के बाद गरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मानले में पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है. हेमंत सोरेने के बाद अरविंद केजरीवाल दूसरे ऐसे सीएम हैं जिसे ईडी ने गिरफ्तार किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)