पटना- RJD सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ सकती हैं. इसको लेकर आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. एमएलसी सुनील सिंह ने फेसबुक पर लिखा कि सारण के कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा से आरजेडी के टिकट से प्रत्याशी बनाया जाए.
फेसबुक पर एमएलसी सुनील सिंह के इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है और यह माना जा रहा है कि रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ सकती है। बता दें कि रोहिणी आचार्य सोशल साइट पर बहुत एक्टिव रहती है और हर मुद्दे पर बेबाकी से अपना विचार रखते हैं.