पटना- होली पर्व को लेकर कोई अशांति और उपद्रव की घटना न हो इसको लेकर बिहार पुलिस अलर्ट हो गई है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है।
राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है। 20 से 28 मार्च तक राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द रहेगी। खास परिस्थितियों में छूट दी जा सकती है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि 24 मार्च को होलिका दहन एवं 25 मार्च को पूरे राज्य में होली पर्व मनाया जाना है। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं सान्प्रदायिक सदभाव बनाये रखने के लिए सभी प्रकार के अवकाश 20.03.2024 से 28.03.2024 तक बंद किया जाता है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)