रांची- झारखंड में राज्यसभा के दो सीटों के लिए महागठबंधन की तरफ से सरफराज अहमद और बीजेपी की तरफ से डॉ. प्रदीप वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया था जिन्हें आज राज्यसभा के लिए निर्विरोध विजेता घोषित किया गया. इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
बता दें, 14 मार्च को नामांकन से नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. चूंकि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से सिर्फ दो ही राज्यसभा उम्मीदवार चुने गए थे इस वजह से दोनों को निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा कर दी गई.
बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री और अपने महासचिव डॉ प्रदीप वर्मा को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया था जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद को पार्टी ने अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया था. दोनों उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए 11 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि डॉ सरफराज अहमद इससे पहले गांडेय विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. और उन्होंने जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.