डेस्क- आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बीजेपी की तरफ से नई सरकार का गठनआज ही कर लिया जाएगा।
दरअसल, दिल्ली में सोमवार को हुई बैठक से पहले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर कुछ मतभेद हुए थे। सीटों पर बात नहीं बनने की वजह से आखिरकार BJP-JJP का गठबंधन टूट गया।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मंत्रिपरिषद के साथ सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। खट्टर ने पहले चंडीगढ़ के हरियाणा निवास में भाजपा और निर्दलीय विधायकों के साथ मीटिंग की और फिर राजभवन जाकर इस्तीफा सौंप दिया।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार की देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने एक से दो सीटें मांगी थी।
सूत्रों के अनुसार बीजेपी अलाकमान ने उन्हें कहा कि था कि जो गठबंधन का आगे विचार होगा, उससे अवगत कराया जाएगा। मंगलवार को चंडीगढ़ में बीजेपी विधायकों के साथ निर्दलीयों विधायकों की जो बैठक बुलाई गई, उसमें गठबंधन में शामिल जेजेपी विधायकों को नहीं बुलाया गया।