यूपी- उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सिपाही के कमरे से गोली की आवाज सुनकर साथी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह लहूलुहान पड़ा है. आनन-फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से महकमे मे हड़कंप मच गया.
बताया गया कि मृतक का नाम अरुण यादव है. वह मूल रूप से अमरोहा जिले का रहने वाला था. अरुण कल शाम यानी शिवरात्रि के दिन बरेली के सिरौली क्षेत्र के गुलरिया गौरी शंकर मंदिर पर ड्यूटी पर तैनात था. ड्यूटी के बाद कमरे में लौटने पर उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और खुद को गोली मार ली.
पुलिस ने बताया कि परिवार को खबर कर दी गई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)