डेस्क- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भीषण आग लगने की खबर आ रही है. खबर है कि वल्लभ भवन में शनिवार को भीषण आग लग गई. खबर है कि सचिवालय की तीसरी मंजिल पर आग लगी है.सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं. आग इतनी भीषण है कि भारतीय सेना के जवानों की मदद ली जा रही है. सेना के जवान अपनी दमकल गाड़ियां लेकर वल्लभ भवन पहुंचे हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है. मुख्य सचिव को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है. घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठा जाएगी.
पुलिस की ओर से बताया गया कि फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी. जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया है. दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है. चौथे मंजिल पर आग बुझाने की कोशिश जारी है. SDRF की टीम अंदर गई हुई है. अगर अंदर कोई भी अंदर फंसा होगा तो उसको निकालने की कार्रवाई जारी है. अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)