जामताड़ा- देश भर में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. इस मौके पर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने भी शिव मंदिर में पूजा अर्चना की है. उन्होंने माथा टेका और उपवास भी रखा है.
उन्होंने जामताड़ा के राजबाड़ी स्थित पुराने शिव मंदिर में जाकर पूजा की. विधायक ने भगवान शिव से सबको शक्ति प्रदान करने की मंगल कामना की. विधायक इरफान अंसारी ने पूजा अर्चना करने के बाद कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व काफी धूमधाम हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाता है. उन्होंने शिव की महिमा को अपरंपार बताया. कहा शिव में शक्ति है, सबको शक्ति प्रदान करें और सबका मंगल हो. इरफ़ान अंसारी ने बताया कि वे शिव बारात में भी शामिल होते हैं.
साथ ही वे भाजपा को नसीहत देते भी नजर आये. उन्होंने भाजपा वालों पर धर्म के नाम पर भाईचारा बिगाड़ने का आरोप लगाया और उन्हें ढोंगी करार दिया. उन्होंने भाजपा वालों को रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के धर्म के प्रति समर्पण भाव दिखाते हुए रोजा रखनें की नसीहत. जिससे समाज में और देश में एक अच्छा मैसेज जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि उनका उपवास रखना और पूजा करने का एकमात्र मकसद यह संदेश देना है कि देश में अच्छा मैसेज जाय. विधायक ने कहा जब इरफान अंसारी उपवास शिवरात्रि में रख सकता है तो बीजेपी वाले क्यों नहीं रमजान में रोजा रख सकते हैं. भाजपा वाले भी आगे आएं और मुस्लिम समुदाय के धर्म के प्रति समर्पण दिखाएं उपवास रखें.